दिल्ली से भुंतर के लिए प्राइवेट एयरलाइंस की सेवाएं फिर शुरू हो सकती हैं। डेक्कन एयरवेज ने हवाई सेवाएं शुरू करने की समयसारणी 28 अक्तूबर को जारी की है। हालांकि, कुछ माह पूर्व भी डेक्कन एयरवेज ने समयसारणी जारी की थी, लेकिन यह तीन बार रद्द हो चुकी है। अब दोबारा यह समयसारिणी जारी हुई है।
उधर, सांसद रामस्वरूप शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली से भुंतर प्राइवेट एयरलाइंस जैसे स्पाइसजेट, डेक्कन और अन्य उड़ानें शुरू करने की मांग की है।
तर्क दिया है कि दिल्ली-चंडीगढ़ से भुंतर के लिए नियमित उड़ान न होने से पर्यटन उद्योग पर बुरा असर पड़ रहा है। लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दस वर्ष पूर्व भुंतर एयरपोर्ट में चार हवाई सेवाएं आती थीं। अब एक केवल एयर इंडिया की उड़ान होती है, जिसका शेड्यूल प्रभावित ही रहता है।
कश्मीर का माहौल ठीक न होने से फिल्मी दुनिया के कारोबारी और पर्यटक कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति आते हैं, मगर उन्हें नियमित हवाई सेवाएं नहीं मिल रही हैं। डेक्कन एयरवेज की सेवाएं शुरू होने से इलाके को भारी राहत मिलेगी।