-
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का बयान
-
कहा — वक्फ कानून में बदलाव से गरीब मुस्लिम समुदाय को होगा लाभ
-
नौतोड़ मामले पर बोले — सरकार का फैसला ही अंतिम होगा
Waqf Amendment Bill Himachal: हिमाचल प्रदेश में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर जारी चर्चाओं के बीच राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का बयान सामने आया है। राज्यपाल ने विधेयक को सही कदम बताते हुए कहा कि इससे मुस्लिम समाज के गरीब वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।
राज्यपाल शनिवार को दुर्गाष्टमी के अवसर पर राजभवन में आयोजित फलाहार कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 34 वर्षों से इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज को जोड़ने का प्रयास करते आ रहे हैं। हिमाचल में भी यही प्रयास है कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के माध्यम से देव भूमि को और अधिक दिव्य और सशक्त बनाया जाए।
राज्यपाल ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि पहले जो भूमि बड़े-बड़े लोगों के पास थी, वो अब बंटकर आम मुस्लिम समाज के गरीब लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून में बदलाव कर गलत व्यवस्था को ठीक किया गया है और यह फैसला समाजहित में लिया गया है।
नौतोड़ मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि इस विषय में अब कुछ भी कहना उचित नहीं है। यह मामला पूरी तरह से राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में है और वही इस पर अंतिम निर्णय लेगी। राज्यपाल ने कहा कि मंत्रियों द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले बयानों पर प्रतिक्रिया तब दी जा सकती है, जब कोई ठोस कार्रवाई सामने आए।



