➤ दीप कुमार बने संस्कृत शिक्षक परिषद कांगड़ा के नए अध्यक्ष
➤ अनुष उपाध्याय महासचिव और अमर सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित
➤ डॉ. अमनदीप शर्मा ने प्रस्तुत किया तीन वर्ष का कार्यकाल विवरण
धर्मशाला। संस्कृत शिक्षकों की एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती के लिए गठित संस्कृत शिक्षक परिषद् कांगड़ा की नई जिला कार्यकारिणी का गठन रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनेड़, धर्मशाला में हुआ। परिषद् के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. अमनदीप शर्मा ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और निष्पक्ष तरीके से नई कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया का प्रस्ताव रखा।
इस चुनाव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ाई के संस्कृत शिक्षक दीप कुमार को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जिया के अनुष उपाध्याय को जिला महासचिव और राजकीय उच्च विद्यालय हरेड़ के अमर सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही राजकीय माध्यमिक विद्यालय भरमात के पुनीत शर्मा को जिला संगठन मंत्री और राजकीय माध्यमिक विद्यालय कठियारा के अमन शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
चुनाव की पूरी प्रक्रिया चुनाव अधिकारी मनीष व्यास और पर्यवेक्षक विशाल शास्त्री की देखरेख में संपन्न हुई। वहीं, डॉ. अमनदीप शर्मा और कुन्दन शर्मा को राज्य कार्यकारिणी के लिए नामांकित किया गया है।
इस चुनाव में जिलेभर से लगभग 30 संस्कृत शिक्षक शामिल हुए। इनमें पालमपुर से पंकज शर्मा, बैजनाथ से अनुष कौल, धर्मशाला से विशाल चौधरी, रक्कड़ से संजीव कुमार, कांगड़ा से सुनीता देवी, तकीपुर से पुष्पा देवी, समलोटी से चंद्ररेखा, नगरोटा बगवां से जोगिन्द्र सिंह, विनय शास्त्री, अजय कुमार और मनोज कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह परिषद जिले में संस्कृत भाषा व शिक्षकों के हितों के लिए कार्यरत है, और आगामी कार्यकाल में संगठनात्मक सशक्तिकरण, संस्कृत प्रचार-प्रसार और शिक्षकों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।



