दीप शर्मा का मानना है कि व्यक्ति को अपनी क्षमताओं का पूर्ण दोहन करना चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ अपने दिनचर्या के कार्यों से हटकर हम लोगों की सेवा के अनेक कार्यों को अंजाम दिया जा सकता है। यही सोच उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। दीप शर्मा वर्तमान में उपायुक्त कार्यालय कुल्लू में जिला नाजिर के पद पर कार्य कर रहे हैं। ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा ने जब उन्हें सम्मानित किया तो अपार जनसमूह ने भी दीप शर्मा का तालियों के साथ अभिवादन किया।
सितम्बर, 2018 में हुई भारी बारीश और हिमपात के दौरान दीप शर्मा ने कुल्लू औऱ लाहौल-स्पिति जिलों के दुर्गम क्षेत्रों में फंसे स्थानीय लोगों और सैलानियों को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत राहत और बचाव अभियान में सराहनीय सेवाएं प्रदान की थी। वह दिन-रात इस कार्य में विषम परिस्थितियों के चलते जुटे रहे और सैंकड़ों लोगों को राहत पहुंचाने का पुनीत कार्य किया। यही नहीं, उपायुक्त कार्यालय और अन्य कार्यालयों के अधिकारी औऱ कर्मचारी भी दीपू की कार्यशैली के मुरीद हैं। उनके गृह क्षेत्र के लोग भी अपने राजस्व और अन्य छोटे-छोटे कार्यों को करवाने के लिए सबसे पहले उनको एप्रोच करते हैं। बे-झिझक हर किसी की समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करते हैं। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान दीपू दिन-रात मेहनत करते हैं और किसी भी प्रकार की जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन करते है। अधिकारियों की अपेक्षाओं पर सदैव खरा उतरना उनका स्वभाव बन चुका है।