➤ देहरा में HP गैस की गाड़ी पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत
➤ दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
➤ बेह ढोंटा के पास हुआ हादसा, गाड़ी में थे गैस सिलेंडर
बरजेश्वर साकी, देहरा
हिमाचल प्रदेश के देहरा उपमंडल के बेह ढोंटा क्षेत्र में मंगलवार को एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। आकाश गैस सर्विस देहरा (HP गैस) की एक गाड़ी, जो अपने निर्धारित गैस वितरण रूट के तहत बेह ढोंटा की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा अचानक हुआ, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में HP गैस सिलेंडरों की खेप थी और किसी भी तरह का विस्फोट नहीं हुआ, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था। हादसे का कारण फिलहाल अनियंत्रित गति या ब्रेक फेल होना माना जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
देहरा क्षेत्र में यह घटना गैस डिलीवरी से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है। स्थानीय प्रशासन से लोगों ने सिलेंडर ढुलाई में सुरक्षा मानकों के पालन की मांग की है।



