Naresh Balyan extortion case: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फिरौती से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान एक ऑडियो क्लिप सामने आई, जिसमें बाल्यान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत दर्ज है। यह बातचीत कथित तौर पर व्यापारियों से फिरौती वसूलने को लेकर थी।
कपिल सांगवान, जिसे नंदू के नाम से जाना जाता है, वर्तमान में विदेश में है और विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस का कहना है कि यह मामला संगठित अपराध से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस बाल्यान से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
इस गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, क्योंकि यह मामला आम आदमी पार्टी के विधायक से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने संकेत दिया है कि आगे की जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं।