Follow Us:

हमीरपुरः बूठवी टांगरेया में ग्रामीण साल 2013 से कर रहे रोगी वाहन के लिए रास्ते की मांग

|

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज का गांव बूठवी टांगरेया में ग्रामीण साल 2013 से रोगी वाहन के लिए रास्ते की मांग कर रहे, जो 9.25 फ़ीट रास्ता सरकारी जमीन में पंजीकृत है। यहां पर जो रास्ता है एक से डेड फ़ीट ही है जो सामने दिखाई देता है जबकि 8 फ़ीट जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जाई है। इस रास्ते की निशानदेही भी हो चुकी है, फिर भी काम शुरू नहीं हुआ। यहां पर इंसान तो क्या पशु का चलना भी मुश्किल है। साल 2013 से ग्रामीण इस रास्ते को बनवाने के लिए पंचायत, जिला प्रसाशन और सरकार के कई वार गुहार भी लगा चुके हैं। यहां तक की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और जनमंच में मांग उठा चुके हैं पर आश्वाशन मिलते हैं।

इस मामले पर एक ग्रामीण ने कहा कि हम साल 2013 से अपने गांव बूठवी टांगरेया के लिए रोगी वाहन के लिए मांग कर रहे हैं पर उस पर न प्रसाशन, न सरकार, न पंचायत अमल करती है। भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने भी कहा की बजट घोषित कर दिया है पर काम शुरू नहीं हुआ। 3 से 4 अपंग ग्रामीण भी रहते हैं जिनको एक व्यक्ति सहारा देकर सड़क तक पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार यदि ऐसे ग्रामीण विकास के काम नहीं करवा सकती तो सिर्फ कागजों में विकास दिखाती है। सरकार हमारी रोगी वाहन रास्ते की मांग को जल्द पूरा करें नहीं तो आने वाले चुनावों में नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे।