Freedom Fighters Welfare Board Himachal: हमीरपुर के परिधि गृह में हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न जिलों से आए स्वतंत्रता सेनानियों के पारिवारिक सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रत्न का स्वागत फूल मालाओं से किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया ने की।
सम्मेलन में संघ ने स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की और मुख्य अतिथि को मांगपत्र सौंपा। इस मांगपत्र में हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन और उसमें आश्रित परिवारों के चार से पांच सदस्यों की मनोनयन की मांग की गई, क्योंकि स्वतंत्रता सेनानियों की संख्या अत्यंत कम हो चुकी है। संघ ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षण तीन प्रतिशत करने और विभिन्न सुविधाओं को एक पीढ़ी आगे बढ़ाने की भी मांग रखी। प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनकी आश्रितों को उचित सम्मान और सुविधा मिलनी चाहिए।