सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के मामले में हो रही देरी को लेकर सिरमौर युवा विकास मंच ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। शिमला में हुई सिरमौर युवा विकास मंच की बैठक में मंच अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने केंद्र और प्रदेश सरकार से गिरिपार क्षेत्र को तुरंत जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई। सिरमौर युवा विकास मंच काफी समय से सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है।
इस क्षेत्र के युवाओं का कहना है कि उनके पास अब सड़कों पर उतरने का ही आखिरी ऑप्शन है। सिरमौर युवा विकास मंच यदि जल्दी ही गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित नहीं किया गया तो आंदोलन की राह अपनाएगा। इसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी।
युवा विकास मंच के अध्यक्ष ने बताया कि मामले से जुड़ी सभी रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेजा गया। सुनील ठाकुर ने कहा कि सिरमौर के लोग काफी शांत किस्म के लोग हैं लेकिन अगर सरकार ने जल्द इस मांग पर गौर नही किया तो सिरमौर के पछाद से लेकर रेणुका तक लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।