Categories: हिमाचल

बैंक ग्राहकों के प्रति दिखाएं संवदेनशीलता, बैंक की स्कीमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं: एडीएम

<p>अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज ने जिला के बैंकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लोगों को ऋण देने में उदारता दिखाने को कहा है। उन्होंने बैंको से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जनहित के कार्यों में सहयोग का आग्रह किया। मस्त राम भारद्वाज&nbsp; आज डीआरडीए के सभागार में आयोजित कांगड़ा जिला के बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की मार्च, 2020 तिमाही बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।</p>

<p>एडीएम ने जिला कांगड़ा के सभी बैंकों को तय समयावधि में अपने निर्धारित लक्ष्य पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों, बागवानों तथा जरूरतमंदों की सहायता में बैंक जिला प्रशासन का सक्रिय रूप से सहयोग करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन बैंकों की हर प्रकार की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। इस पर बैंक अधिकारियों ने उन्हें संबंधित संस्थानों की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।</p>

<p>एडीएम ने सभी बैंकों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें अपने लक्ष्य पूरे करने को कहा। उन्होंने जिले में विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी विभागों से मिल-जुलकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने ऋण जमा अनुपात की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी बैंकों को ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए तथा बैंकों को ग्राहकों के प्रति संवदेनशीलता दिखाने के लिए कहा। उन्होंने बैंकरों को कोविड-19 की वजह से आई आर्थिक मंदी से निपटने के लिए उचित कार्य करने के दिशानिर्देश दिये।</p>

<p>उन्होंने कहा कि बैंक विभिन्न स्कीमों के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन स्कीमों का लाभ मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत अपूर्ण ऋण मामलों का जल्द से जल्द निवारण करने को कहा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आने वाले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड/पीएमएसबीवाई/पीएमजेजेबीआई से जोड़ने हेतू चलाए गये अभियान की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी बैंकरों से कहा कि इस अभियान को सफल बनाने हेतू अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ा जाए ताकि किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकें तथा अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने एमएमएसवाई के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा लोन देने पर जोर दिया।</p>

<p>भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ स्वर ग्रोवर ने अपने सम्बोधन में बैंकों को अधिक से अधिक वित्तीय जागरूकता कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बैंको द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने बैंको को ऋण जमा अनुपात, जो इस समय 24.29 प्रतिशत है में सुधार लाने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्रीदिव्यांग रस्तोगी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि कांगड़ा जिले के बैंकों ने वार्षिक ऋण योजना 2019-20 के अंतर्गत 4898 करोड़ रुपये के एवज में 4297 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंकों के पास लोगों के 28154.61 करोड़ रुपये जमा हैं तथा बैंकों ने लोगों को मार्च, 2020 तक की अवधि में 6839.34 करोड़ रुपये तक के ऋण वितरित किए हैं।</p>

Samachar First

Recent Posts

ए. शैनामोल मंडी की नई मंडलायुक्त, संदीप कदम को शिमला की जिम्मेदारी

पांच आईएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश क्लिक करें और पढें पूरी सूची Shimla:…

3 hours ago

HP Board परीक्षाओं में 50% प्रश्न होंगे योग्यता आधारित, जानें नई व्यवस्था

  धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़े बदलाव की तैयारी…

4 hours ago

Mandi: पति को कुंए में डूबा देख पत्‍नी ने भी लगाई छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत

मंडी के रखोह के कलोह गांव की घटना मृतक वार्ड पंच और पत्‍नी थी आशा…

5 hours ago

तीन आईपीएस और दो एचपीएस के तबादले, जानें किसे मिली कौन सी पोस्टिंग

  Shimla: सरकार ने तीन आईपीएस और 2 एचपीएस के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी…

5 hours ago

खनौरी बॉर्डर पर किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

  Sangrur: खनौरी बॉर्डर पर किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मरने वाले…

5 hours ago

संजौली मस्जिद विवाद में ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी की एंट्री, हाईकोर्ट में पीआईएल की तैयारी

सवाल नगर निगम ने खुद 7000 अवैध निर्माण चिन्हित किया था। क्या सब पर बुलडोजर…

8 hours ago