शिमला के ऊपरी इलाकों में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है। आईजीएमसी में सोमवार को 2 स्क्रब टाइफस और 2 डेंगू के नए मामले आए हैं, ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने शिमलावासियों को सावधानी बरतने को कहा है।
बता दें कि आईजीएमसी में अब तक स्क्रब के मरीजों की संख्या 400 के पार हो चुकी है, जबकि डेंगू के करीब 104 मामले आ चुके हैं। हालांकि स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल स्क्रब से हुए मौत का आंकड़ा भी घटा है, साथ ही डेंगू को लेकर भी प्रशासन सतर्क है।
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज ने पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल में 5 मरीज डेंगू से पीड़ित हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये मामले बिलासपुर, सोलन और ऊपरी शिमला से आए हैं। जनकराज ने कहा कि अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध हैं इसलिए मरीजों-तीमारदारों को घबराने की जरूरत नहीं है।