बिलासपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अस्पताल में हर दिन नए मामले सामने आते जा रहे हैं। जिला अस्पताल बिलासपुर में मंगलवार के दिन डेंगू के 14 नए मामले सामने आए हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर आब 149 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के चौधरी ने जिला में फैले डेंगू रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को डेंगू के 14 नए मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि डेंगू से पीड़ित 48 रोगियों का ईलाज चल रहा है। उनमें से डेंगू से पीड़ित 5 रोगी हस्पताल में दाखिल है और शेष रोगियों का ईलाज घरों में ही हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 282 डेंगू के मामले दर्ज किए गए जिनमें से 234 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
डॉ. चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न वार्डों में जाकर 165 घरों का निरीक्षण किया गया जिनमें से 80 लोगों के घरों की पानी की टंकियों, कुलरों और जल भंडारण के बर्तनों को खाली करवाकर उन्हें साफ करवाया करवाया गया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लोगों को अपने घरों और आस-पास की साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया गया।