Follow Us:

हिमाचल में घनी धुंध की चेतावनी, वाहन चालक सतर्क रहें गिरेगी विजिबिलिटी

|

Himachal Pradesh Fog Alert: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और मंडी जिलों के लिए मौसम विभाग ने आज और कल घनी धुंध का अलर्ट जारी किया है। विशेषकर भाखड़ा बांध के पास और मंडी के बल्ह क्षेत्र में सुबह के समय धुंध के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है। इसके चलते वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, जब तक पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बारिश और बर्फबारी नहीं होती, धुंध का प्रभाव बना रहेगा।

प्रदेश में 10 नवंबर की रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की संभावना है, जिससे 11 नवंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति और मंडी जिलों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।

इस वर्ष मानसून और पोस्ट मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 98 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पिछले 40 दिनों में 6 जिलों—हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है, जिससे सूखे जैसे हालात बन गए हैं।