Himachal weather updates January 2025: हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों में घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के कई क्षेत्रों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर तक रह गई है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही और सामान्य गतिविधियों पर असर पड़ा है।
कोहरे के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सुबह-शाम की ठंडक बढ़ गई है। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में कोहरे की समस्या को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे लगेंगे और दोपहर 3 बजे छुट्टी होगी।
मौसम विभाग ने मैदानी जिलों में 10 जनवरी तक कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, 11 जनवरी से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। उधर, अटल टनल रोहतांग दो सप्ताह बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दी गई है, जिससे सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने नॉर्थ पोर्टल, सिस्सू और जलोड़ी दर्रा पहुंच रहे हैं।
कुल्लू और लाहौल घाटी में बर्फबारी के कारण अभी भी कई सड़कें बंद हैं। लाहौल में 27 सड़कें और कुल्लू में दो हाईवे यातायात के लिए बाधित हैं। वहीं, शिमला और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ रहा।
नालागढ़ में पुलिस ने नशे के सप्लायर शेर मोहम्मद को गिरफ्तार किया। आरोपी के घर…
हाईकोर्ट ने IPS इल्मा अफरोज को बद्दी से ट्रांसफर करने की सरकार की दलील खारिज…
Himachal Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के बेहड़वीं जट्टां गांव…
Himachal Pradesh Salary News: हिमाचल प्रदेश में जल रक्षक पिछले तीन-चार महीनों से वेतन न…
Baddi Friendship Murder: सोलन जिले के बद्दी शहर में दोस्ती का एक खौफनाक अंत सामने…
Parvati Valley crime: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के दुर्गम रशोल गांव…