Follow Us:

किसानों की सहायता के लिए कृषि विभाग ऊना ने जारी किए कृषक हेल्पलाइन नंबर

रविंद्र, ऊना |

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कृषकों की सुविधा एवं सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेश कपूर ने बताया कि कृषि गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभाग द्वारा किसानों को अनिवार्य कर्फ्यू पास जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि से संबंधित जानकारियों एवं पास के लिए किसान विभाग द्वारा निर्धारित किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

डॉ. सुरेश कपूर ने बताया कि कृषक उनके दूरभाष नंबर 94183-45026 और जिला कृषि अधिकारी, ऊना डॉ. संतोष शर्मा के मोबाइल नंबर 82199-85863 के अतिरिक्त संबंधित विषयवाद विशेषज्ञ (एसएमएस) के दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि एसएमएस ऊना डॉ. संजीव कुमार के मोबाइल नंबर 82199-88633, एसएमएस अंब प्यारो देवी के मोबाइल नंबर 86289-45916, एसएमएस हरोली डॉ. लेख राज संधू के मोबाइल नंबर 70182-49879 व डॉ. सौरभ शर्मा के मोबाइल नंबर 98162-44123, एसएमएम बंगाणा डॉ. संदीप गौतम के मोबाइल नंबर 82787-30018 और एसएमएस गगरेट डॉ. विजय शर्मा के मोबाइल नंबर 70186-94460 पर संपर्क कर सकते हैं।