Follow Us:

हमीरपुर में अवैध भवन निर्माण पर विभाग ने कसा शिकंजा, 32 लोगों को भेजे नोटिस

|

हमीरपुर में नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग के द्वारा अवैध भवन निर्माण करने पर शिंकजा कस दिया है। इसी कड़ी में विभाग ने जिला में 32 अवैध निर्माण मामलों में लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। नगर एवं ग्राम योजनाकार मंडलीय योजना अधिकारी हरजिन्द्र सिंह के अनुसार अवैध भवन निर्माण कार्य के चलते जिला हमीरपुर में 32 भवन मालिकों को नगर एवं ग्राम योजनाकार अधिनियम 39 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर जल्द भवन निर्माण कार्य बंद नहीं किए गए तो इनके बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एनएच सडक किनारों पर काफी लोग अवैध भवन निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। अगर नोटिस के बाद भी लोग निर्माण कार्य बंद नहीं करते हैं तो कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।

बता दें कि हमीरपुर जिला में मुख्यत एनएच किनारे बन रहे भवन निर्माण कार्य को नियमों के तहत काम नहीं किए जाने पर नोटिस जारी कर अवैध निर्माण कार्य बंद करने के लिए आदेश दिए हैं। नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग के द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवैध निर्माण कार्य में जुटे हुए लोगों में भी हंडकंप मचा हुआ है।