Follow Us:

हिपा द्वारा विभागीय परीक्षा परिणाम घोषित, कम अंक वाले करवा सकते हैं पुनर्मूल्यांकन

पी.चंद, शिमला |

सचिव हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड विकास भूषण ललित ने आज यहां बताया कि हिपा द्वारा 21 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2020 तक आयोजित विभागीय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा, हिमाचल प्रदेश वन सेवा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार राज्य में कार्यरत अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी (अधीक्षक ग्रेड-प्प् व वरिष्ठ सहायक) और आबकारी एवं कराधान विभाग के आबकारी एवं कराधान निरीक्षकों,  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियन्ताओं और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धकों और सहायक अभियन्ताओं के लिए आयोजित की गई थी।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम 11 दिसम्बर, 2020 से हिपा की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in पर देख सकते हैं। अभ्यार्थियों के परिणाम पत्र एक सप्ताह के भीतर उनके दिए गए पते पर भेज दिए जाएंगे। जिन अभ्यार्थियों के अंक 40 से 49 के मध्य हैं, वह अपनी उत्तर-पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन करवा सकते हैं। ऐसे अभ्यार्थियों का आवेदन पत्र 21 दिन के भीतर 100 रुपये प्रति पेपर शुल्क के साथ निदेशक हिपा के पक्ष में बैंक ड्राफ्ट सहित हिपा कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।