Follow Us:

शिमला से हरिपुरधार के लिए धार्मिक बस सेवा शुरू

|

आईएसबीटी से डिप्टी CM मुकेश ने दिखाई हरी झंडी

हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए बस सेवा कर रहा है। मंगलवार को सिरमौर के हरिपुरधार में माता भंगायणी मंदिर के लिए डिप्टी सीएम ने शिमला ISBT से बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । यह बस शिमला से रोजाना सिरमौर के हरिपुरधार में माता भंगायणी मंदिर जाएगी और अगले दिन शाम को वापस शिमला लौटेगी। भंगायणी के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने इस बस को दर्शन सेवा के तहत शुरू किया है।

इसका किराया एक साइड का 456 रुपए प्रति सीट तय किया गया है। यानी आने-जाने का किराया 912 रुपए में होगा। महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट दी जाएगी। शिमला के ढली से यह बस रोजाना सुबह 5.30 बजे चलेगी, जो शाम 1.30 बजे माता भंगायणी पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए रहेंगे और एक शाम का यहां ठहराव करेंगे, जबकि यह बस दोपहर 3 बजे -बार्ड गांव जाएगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि धार्मिक पर्यटन सर्किल बसों के चलने से प्रदेश व देश के श्रद्धालुओ को आस्था के मुताबिक धार्मिक स्थलों पर जाने की सुविधा मिलेगी। बस सुबह 5:30 बजे ढली से चलेगी ओर सोलन से होते हुए हरिपुरधार पहुचेगी। उन्होंने कहा कि hrtc द्वारा आज ये तीसरी बस सेवा सेवा शुरू की गई है और जल्द अमृतसर, अयोध्या, हरिद्वार, वृंदावन इत्यादि धार्मिक स्थलों को भी हिमाचल से बसें चलाई जाएगी। HRTC दर्शन सेवा स्कीम के तहत प्रदेश व देशभर में 100 बसें चलाने की योजना है।