Follow Us:

उप-मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का कुशल-क्षेम जाना

|

Mukesh Agnihotri IGMC Visit: हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला पहुंचकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का कुशल-क्षेम जाना। बंबर ठाकुर 14 मार्च को बिलासपुर में गोलीबारी की घटना में घायल हुए थे

उप-मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

इसके बाद उप-मुख्यमंत्री ने IGMC की प्रधानाचार्य डॉ. सीता ठाकुर से मुलाकात कर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं और मरीजों को मिल रही सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, विधायक आशीष बुटेल, भवानी सिंह पठानिया और हरदीप सिंह बावा भी उपस्थित रहे।