मंडी। जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपमंडल सुंदरनगर के विशेष बच्चों के संस्थानों में दीपावली के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष बच्चों के चेहरों पर खुशियों की चमक और मुस्कान लाना था।
उपायुक्त ने साकार स्कूल डोढुवां, आशा सदन विशेष बच्चों के संस्थान पुंघ, बालिका आश्रम और अन्य संस्थानों के बच्चों को दीपावली के उपहार और मिठाई वितरित की। उन्होंने संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उपायुक्त को अपनी बनाई हुई दीपावली की सजावट सामग्री भेंट की। उपायुक्त ने कहा कि दिवाली की असली खुशी तब है जब हमारी छोटी सी कोशिश किसी के जीवन में रंग भर दे। उन्होंने इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को त्यौहारों की महत्ता से अवगत कराना और समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करना बताया।
उपायुक्त ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, खंड विकास अधिकारी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया और जिला बाल संरक्षण अधिकारी एन आर ठाकुर भी उपस्थित थे।