Follow Us:

सभी शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए पोर्टल पर करवायें पंजीकरण: उप निदेशक

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उप निदेशक उच्च शिक्षा, धर्मशाला ने जानकारी देते हुये बताया है कि राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा कई छात्रवृत्ति योजनायें चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ लेने के लिये विद्यार्थी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) https://scholarship.gov.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार छात्र-छात्राओं को एक निर्धारित समय अवधि के भीतर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

उन्होंने ऐसे सभी संस्थानों/ स्कूलों जोकि पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं उन सब से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण करवाने का अनुरोध किया है जिससे कि सरकारी या निजी संस्थानों/ स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को छात्रवृति योजनाओं का लाभ मिल सके। इस संदर्भ में सभी विवरण एनएसपी पोर्टल पर उपलब्ध हैं। पोर्टल पर पंजीकरण और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए, संस्थानों को छात्रवृत्ति प्रभारी का नाम और मोबाइल नंबर भेजना होगा तथा इंस्टीट्यूशन प्रोफाइल को अपडेट कर प्रिंट आउट को जिला के नोडल अधिकारी को भेजना होगा। अधिक जानकारी कार्यालय समय के दौरान दूरभाष संख्या (0177-2656622, 0120-6619540) और ( 01892-223124 )से प्राप्त की जा सकती है।