-
वक्फ बोर्ड ने रेवेन्यू रिकॉर्ड अपडेट करने के लिए मांगा समय
-
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद मामला लंबित, स्थानीय पक्षकारों ने जताई नाराजगी
Sanjauli Mosque Illegal Construction : संजौली में कथित अवैध निर्माण से जुड़े मस्जिद मामले में अब अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी। शनिवार को नगर निगम आयुक्त की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई, लेकिन मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ व्यक्तिगत कारणों से पेश नहीं हो सके।
मस्जिद से जुड़े वक्फ बोर्ड के वकील ने नगर निगम आयुक्त से अनुरोध किया कि रेवेन्यू रिकॉर्ड को अपडेट करने के लिए और समय दिया जाए। इस संदर्भ में शिमला जिलाधीश को पत्र भी भेजा गया है।
अब तक मस्जिद की दो मंजिलें गिरा दी गई हैं, जबकि तीसरी मंजिल को हटाने की प्रक्रिया जारी है। सुनवाई के दौरान नगर निगम आयुक्त ने सवाल उठाया कि शेष हिस्से को क्यों न गिरा दिया जाए।
मामले में पेश होने वाले स्थानीय वकील जगत पॉल ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में भी इस मुद्दे को उठाया है।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने आठ हफ्ते के भीतर मामले का निपटारा करने के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक छह महीने बीत चुके हैं और मामला अभी भी लंबित है। ऐसे में अब जल्द ही इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में हो सकती है।