Kullu Tandi village fire : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के तांदी गांव में बुधवार को भीषण आग लगने से 17 मकान और 6 गौशालाएं जलकर राख हो गईं। इस अग्निकांड में करीब 15 से ज्यादा परिवारों के 100 लोग बेघर हो गए हैं। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते गांव के अधिकांश मकान खाक हो गए।
SP गोकुलचंद्र कार्तिकेन ने बताया कि इस घटना में करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई, जो राहत की बात है। आग की लपटों से गांव का देवता गढ़पति शेषनाग का भंडार भी जलकर राख हो गया।
घटना के दौरान कई स्थानीय लोग अपने घरों से सामान बाहर निकालने में असमर्थ रहे। आग की शुरुआत एक गौशाला से हुई, जो बाद में पूरे गांव में फैल गई। DC तोरुल एस रवीश ने बताया कि आग में 20 से अधिक मकान और गौशालाएं पूरी तरह जल गई हैं। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपए, कंबल, तिरपाल, और बर्तन जैसी राहत सामग्री प्रदान की है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आधा दर्जन मकान जल चुके थे। इस घटना में रात के माइनस तापमान के चलते बेघर हुए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने घटनास्थल का दौरा किया और सरकार से प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद देने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आग से प्रभावित लोगों को पुनर्वास और सहायता के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है।
बिलासपुर में नवजात बच्ची को सड़क किनारे कूड़े में छोड़ा गया पुलिस ने जांच शुरू…
भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। नई दिल्ली से…
हमीरपुर के पूर्व सैनिक रोजगार सेल द्वारा 1550 पदों के लिए अधिसूचना जारी साक्षात्कार 17…
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में तेजी, कई क्षेत्रों में इमरजेंसी घोषित HMPV…
नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छात्रों को नजदीकी स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा 10 से…
आज 4 जनवरी 2025 को पौष शुक्ल पंचमी तिथि और शतभिषा नक्षत्र। राहुकाल सुबह 9…