Follow Us:

डीजीपी-कारोबारी मामले में हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल

|

पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा मामले को लेकर आज हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें मुख्यत चार बिंदुओं पर बहस हुई। सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल ने मामले को लेकर स्टेटस रिपोर्ट हाई कोर्ट में दाखिल की जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले को लेकर की जा रही जांच का रिकॉर्ड जमा करने के निर्देश सरकार को दिए हैं और दिसंबर को 4 दिसंबर को मामले को लेकर अगली सुनवाई की तारीख तय की है।

मामले को लेकर जानकारी देते हुए एडवोकेट जनरलअनूप रत्न ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर कारोबारी की शिकायत पर कांगड़ा में एफआईआर दर्ज की गई है और डीएसपी रैंक का अधिकारी इस मामले की जांच कर रहा है, लेकिन अब सरकार ने एएसपी रैंक के अधिकारी से मामले से जांच करवाने का कोर्ट में आश्वासन दिया है ।साथ ही कोर्ट ने जो जांच के रिकॉर्ड मांगे हैं उसकी प्रतिलिपि भी सरकार एक से दो दिन में कोर्ट में जमा करवाएगी और कारोबारी की सुरक्षा को लेकर भी सरकार ने कोर्ट में आश्वासन दिया है कि कारोबारी को दो कांस्टेबल सुरक्षा के लिए मुहैया करवाए गए हैं और अगर और भी जरुरत होगी तो सुरक्षा दी जाएगी। अब 4 दिसंबर को मामले को लेकर दोनों पक्षों को सुना जाएगा।