Follow Us:

सड़क हादसों का हवाला देकर जिंदान केस में पुलिस की छवि सुधार रहे डीजीपी!

पी. चंद, शिमला |

जिंदान मर्डर केस में पुलिस प्रशासन की ढील पर उठे सवालों को डीजीपी मरढ़ी लगातार छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। बीते मंगलवार जहां उन्होंने नाहन थाने का निरीक्षण कर जिंदान केस में उचित जांच की बात कही, वहीं बुधवार को उन्होंने सिरमौर में सड़क हादसों का हवाला देते हुए जिंदान केस में पुलिस ढील को छिपाना चाहा।

बुधवार को मरढ़ी ने कहा कि प्रदेश पुलिस सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के मकसद से विशेष मुहिम(ड्रंक एंड ड्राइव) चला रही है। इसके तहत सिरमौर पुलिस ने बीते साल में जहां 24सौ चालान किये थे वहीं इस साल इस ये आंकड़ा 1393 का है। इसके साथ ही उन्होंने नशे के खिलाफ दर्ज किए केसिस का भी आंकड़ा पब्लिक किया और युवाओं से नशे से दूर रहने का भरोसा दिलाया।

इन सब के बीच न तो मरढ़ी ने पिछले एक साल में हुए रेप की घटनाओं का आंकड़ा बताया और न ही मौत के मामलों का। ग़ौरतलब है कि जिंदान मर्डर केस में पुलिस की ढील सामने आने के बाद डीजीपी एसआर मरढ़ी ने मंगलवार को खुद नाहन पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिंदान मामले में उच्च जांच और एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम की देखरेख की बात कही थी।