Follow Us:

धर्मशालाः KCC बैंक में बीओडी बैठक का किया आयोजन

मनोज धीमान |

धर्मशाला के केसीसी बैंक में बीओडी बैठक का आयोजन किया गया तो वहीं बैठक के बाद केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक फायनांसियल संस्थान है, इसके लिए ऋण वितरण आवश्यक है, जिस पर फोकस किया गया। पिछले चालू वित्त वर्ष 50.71 करोड़ के ऋण वितरित किए गए थे, जबकि चालू वित्त वर्ष में 256.75 करोड़ के ऋण वितरित किए हैं। बैंक का डिपोजिट पिछले वर्ष 535.73 करोड़ था, जिसमें इजाफा होने के बाद अब यह 616.48 करोड़ हो गया है। वही उन्होंने कहा कि एनपीए ग्लोबल प्राब्लम है, केसीसी बैंक भी अछूता नहीं है। इसके लिए रिकवरी और लोनिंग और डिपोजिट प्रोसेस में सख्ती करते हुए अनुशासन में रहकर काम करने का प्रयास किया है।

इस साल एनपीए में 2 फीसदी की कमी आई है, बैंक का एनपीए जो कि पहले 19 फीसदी था, अब 17 फीसदी रह गए है। 31 मार्च तक इसमें और कमी आने वाली है। बैंक के डिफाल्टर जो ऋण नहीं लौटा रहे थे, उन पर कार्रवाई शुरू कर दी है, ऐसे में उम्मीद है कि एनपीए की प्रतिशतता में और कमी आने वाली है।