Follow Us:

धर्मशाला: कोरोना संकट के बीच BSNL ने खोले ग्राहक सेवा केंद्र, हर केंद्र में 2 से 3 कर्मी देंगे सेवाएं

मृत्युंजय पूरी |

दूरसंचार जिला धर्मशाला के अंतर्गत कर्फ्यू ढील के दौरान 8 से 11 बजे तक के लिए बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्र वीरवार खोल दिए गए। बीएसएनएल ग्राहकों को पेश आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निगम प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। ग्राहक सेवा केंद्रों में ग्राहक लैंडलाइन और मोबाइल बिल जमा करवा सकेंगे, नए लैंडलाइन, मोबाइल ब्राडबैंड कनेक्शन लेने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से धर्मशाला, कांगड़ा, ज्वालामुखी, पालमपुर, बैजनाथ, नूरपुर, चंबा से संबंधित ग्राहकों को बीएसएनएल की सेवाएं लेने की सुविधा मिलेगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसएनएल धर्मशाला के डीजीएम किशन राठौर ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम ने आज से अपने ग्राहक सेवा केंद्र खोले हैं, जो कि कर्फ्यू ढील के दौरान 8 से 11 बजे तक खुले रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ग्राहक सेवा केंद्रों में कार्य किया जाएगा। ग्राहक सेवा केंद्रों में 2 से 3 कर्मचारी ही कार्यरत रहेंगे।