Follow Us:

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

|

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का आरोप है कि   सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने रिजल्‍ट संतोषजनक नहीं निकाले है। जानबूझकर खराब रिजल्‍ट निकाला गया है।

इन्‍हीं आरोपों को लेकर आज धर्मशाला महाविद्यालय में एनएसयूआई की अगुवाई में  आक्रोश प्रकट करते हुए स्‍टूडेंटस ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए परिणाम की दोबारा जांच की मांग की गई। इस दौरान एनएसयूआई के अधिराज मनकोटिया ने छात्रों की आवाज को मजबूती से उठाया। उन्‍होंने कहा कि छात्र – छात्राओं  के साथ जो भी अन्‍याय हुआ है, उसके खिलाफ हर स्‍तर पर संघर्ष किया जाएगा।

छात्रों का दावा है कि उनके द्वारा दिए गए पेपर अच्छे थे, फिर भी उन्हें असफल घोषित कर दिया गया। यह पहली बार नहीं है जब सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने छात्रों के साथ ऐसा अन्याय किया हो। इस तरह की समस्याएं लंबे समय से चली आ रही हैं, जिससे छात्र काफी परेशान हैं।  इस धरने में मुख्य रूप से अनमोल सुखवाल, दिवेश गुलेरिया, अभिनव ठाकुर, इशू कुठारी, सूर्यांश समयाल और अक्षय कोहली समेत कई अन्य छात्र मौजूद रहे।