Follow Us:

पोस्टर, नाटक और व्याख्यान से एड्स जागरूकता का संदेश

|

World AIDS Day Dharamshala:  ‘विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला में कार्यकारी प्राचार्या प्रो. प्रीति प्रभा की अध्यक्षता में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रैड रिब्बन क्लब ने किया। महाविद्यालय के इस क्लब को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष गतिविधियों के आयोजन हेतु सम्मानित किया गया। क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. रीता और डॉ. अतुल ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर यह सम्मान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने एड्स और क्षयरोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया। सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षुओं और प्राध्यापकों को रैड रिब्बन लगाकर इस दिवस का महत्व समझाया। इसके बाद मानव शृंखला बनाकर रैड रिब्बन का लोगो प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षुओं ने नुक्कड़ नाटक, श्लोगन लेखन, स्टोन पेंटिंग और पोस्टर निर्माण के माध्यम से एड्स और क्षयरोग से बचाव का संदेश दिया।

कार्यक्रम में डॉ. आर. के. सूद ने एड्स और एचआईवी पर विशेष व्याख्यान देकर उपस्थित लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रतियोगिताओं में आँचल, पूजा कुमारी और शैलजा ने पोस्टर निर्माण में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टोन पेंटिंग में अंकिता और नेहा प्रथम, मानसी और शिखा द्वितीय, जबकि हिताक्षी और आकांक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। श्लोगन लेखन में शिवानी, आरती ठाकुर और ऋतिक ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में प्रो. विवेक सूद, डॉ. अतुल आचार्य, डॉ. मनोज कुमार और डॉ. प्रियंका शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारी, जैसे डॉ. बीना चन्द्रिका नायर, प्रो. युगराज सिंह, डॉ. अभ्युदिता गौतम, प्रो. अंकुर महाजन, प्रो. बबीता चम्बियाल, डॉ. अनूप और प्रो. रीनू चौधरी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर नोडल अधिकारी प्रो. रीता ने महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी उत्साह से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।