Follow Us:

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला कॉलेज की मृतक छात्रा के परिजनों से फोन पर की बात


➤ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
➤ एक एसोसिएट प्रोफेसर निलंबित, तीन छात्राओं सहित एफआईआर दर्ज


शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की छात्रा के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोकाकुल माता-पिता से शनिवार देर शाम फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्पीड़न और अन्याय के मामलों में पूरी सख्ती से कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही या दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मामले में एक एसोसिएट प्रोफेसर और तीन छात्राओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है।

खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री यादविंद्र गोमा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मुख्यमंत्री की परिजनों से फोन पर बात करवाई। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया कि जांच तय समय सीमा में पूरी की जाएगी और दोषियों को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी।