Follow Us:

धर्मशाला: जनचेतना संस्था ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण और सीयू पर की चर्चा, कहा-CM जल्द शुरू करें निर्माण

मनोज धीमान |

जनचेतना संस्था धर्मशाला के अध्यक्ष एससी धीमान की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। बैठक में कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण, सीयू के स्थाई कैंपस और धर्मशाला स्मार्ट सिटी को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही संस्था ने नगर निगम प्रशासन से शहर में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेरों से निजात दिलाने की मांग की। संस्था के अध्यक्ष एससी धीमान ने कहा कि वर्ष 2009 से धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी चल रही है, लेकिन अभी तक इसे स्थाई कैंपस नहीं मिल पाया है। हम चाहते हैं कि सीएम शीघ्र अतिशीघ्र सीयू का निर्माण कार्य शुरू करवाएं। शिलान्यास को भी एक साल का समय बीत चुका है। जनचेतना संस्था इसमें सरकार का पूरा सहयोग करेगी।

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर भी संस्था सरकार का सहयोग करेगी और पर्यटन की दृष्टि से इस दिशा में कार्य किया जाना चाहिए। धर्मशाला स्मार्ट सिटी और नगर निगम में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। संस्था की मांग है कि शहर के कचरे का उचित समाधान करे। धर्मशाला शहर को नगर निगम स्वच्छ सिटी के रूप में विकसित करे।

जनचेतना संस्था के अध्यक्ष एससी धीमान ने कहा कि जब भी कोई बड़ा प्रोजेक्ट आता है तो उसका विरोध होता है। सरकार विरोध की तरफ ध्यान न देकर कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार करे। विपक्ष का काम है विरोध करना, लेकिन सरकार को देखना है कि काम कैसे करना है। स्थानीय विधायक और सांसद भी चाहते हैं कि कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार हो।