वाराणसी में 3 दिवसीय अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में देश भर के 120 मेयर हिस्सा लेने पहुंचे थे जिसमें सभी ने अपने अपने क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों के बारे में भी सम्मेलन में जानकारी दी और क्षेत्र में आ रही समस्या के बारे में भी जानकारी दी.
सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपना संबोधन दिया और क्षेत्र के विकास में आगे बढ़ने के लिए सभी को प्रेरित किया. सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
धर्मशाला के मेयर ओमकार नेहरिया ने बताया कि देश भर से 120 मेयर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे जिसमें सभी ने सपने क्षेत्र की समस्या के बारे में जानकारी दी, जो पीएमओ को जाएगी. बाद में केंद्र सरकार इसमें मदद करेगी. उन्होंने बताया कि धर्मशाला में बर्फबारी कम होने की वजह से पेयजल संकट है जिसकी समस्या उन्होंने सम्मेलन में रखी है ताकि केंद्र से मदद मिल सके.