Dharamshala-Nagrota road accident: धर्मशाला-नगरोटा मार्ग पर मझेटली के पास गुरुवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब एक निजी बस और कार की टक्कर के बाद कार बस के नीचे दब गई। यह निजी बस धर्मशाला से मनाली जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को त्वरित रूप से टांडा मेडिकल कॉलेज (टीएमसी) पहुंचाया गया। जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई थी, लेकिन इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि बस चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।