एनएसयूआई ने मंगलवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में कॉलेज छात्रों को प्रमोट करने और फीस माफी को लेकर प्रदर्शन किया। NSUI ने प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी भेजा। इस मौके पर छत्तर सिंह ने कहा कि हम पिछले दो महीनों से छात्रों को प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं। आईआईटी, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा सरकारें स्टूडेंटस को प्रमोट कर सकते हैं तो हिमाचल में क्यों नहीं किए जा सकते।
उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं, न कि एक्सपेरीमेंटल किट, जिन पर प्रयोग किया जाए। परीक्षा के दौरान यदि कोई संक्रमित स्टूडेंट आ गया तो अन्य स्टूडेंटस को भी संक्रमण की संभावना बढ़ेगी। हमारी मांग है कि प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा और फाइनल ईयर के स्टूडेंटस को 10 फीसदी अतिरिक्त अंक देकर प्रमोट किया जाए। हमारी मांग है कि प्रदेश सरकार कोरोना के संकट को देखते हुए स्टूडेंटस की छह माह की फीस भी माफ करे।