प्रदेश सरकार ने हाल ही में नई पंचायतो का गठन किया है। लेकिन गठन के बाद कुछ विरोध भी सामने आ रहे हैं। जिसके चलते आज जिला उपायुक्त कार्यालय में घरोह पंचयात के वार्ड नम्बर 6 ओर 7 के ग्रामीण पहुंचे । ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें नई पंचयात में शामिल न करके घरोह पंचयात में ही रखा जाए। घरोह पंचयात का कार्यालय नजदीक है जबकि दूसरी पंचायत का कार्यालय दूर है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मांगे नहीं मानी तो मजबूरन धरना करना पड़ेगा।
वहीं, तकदीर सिंह ने कहा कि वह घरोह पंचयात के वार्ड नम्बर 6 के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हमारी पंचायत का विभाजन हुआ है। जिसके तहत पंचायत में मौजूदा वार्ड नम्बर 6 ओर 7 को दूसरी पंचायत में शामिल कर दिया हैं। हमारे वार्ड को जब अलग किया गया इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग यह है कि हमारी पंचयात घरोह का कार्यालय ही 500 मीटर दूर है जबकि जिस पंचयात मेटी में शामिल किया गया है उस पंचयात का कार्यालय 2 से 3 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि हम घरोह पंचायत में ही रहना चाहते है और यदि हमारी मांगे नही मानी तो हमे मजबूरन धरने पर बैठना होगा।