Follow Us:

धर्मशाला: शीतकालीन सत्र के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी, 750 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 9 दिसंबर से विधानसभा परिसर तपोवन में शुरू होने जा रहा है। शीतकालीन सत्र के लिए पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार करीब 750 पुलिस जवानों के कंधों पर सुरक्षा का जिम्मा होगा। इसके अलावा दस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और डीएसपी रैंक के अधिकारी भी होंगे और ये सुरक्षा की मुख्य कमान संभालेंगे। इस बारे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने सभी उच्चाधिकारियों को सूची भेज दी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि सात दिसंबर को पुलिस फोर्स धर्मशाला पहुंच जाएगी। करीब 750 पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के लिए जोरावर स्टेडियम में ही अस्थायी पास बनाने की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी ताकि सत्र के दौरान उन्हें आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।