Follow Us:

करोड़ों के प्रोजेक्ट का उद्घाटन, क्या चीड़ की लकड़ी से हुआ हवन?

मृत्युंजय पुरी |

207 करोड़ की लागत से बने धर्मशाला रोप-वे का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हवन सामग्री को लेकर तरह-तरह की बातें उठने लगी है. बताया जा रहा है कि इस दौरान अधिकारियों का लापरवाही देखने को मिली है। मुख्यमंत्री के हवन के दौरान आम की लकड़ियां नहीं मिलने पर चीड़ की लकड़ी का इस्तेमाल करा दिया गया.

इस बात से बेखबर मुख्यमंत्री और तमाम राजनेता हवन में मौजूद रहे। अब धर्मशाला में एक वर्ग इसे आस्था से जोड़कर आलोचना कर रहा है. हालांकि, इस मामले में अभी तक ठोस सच्चाई सामने नहीं आई।

वहीं, इस संबंध में समाचार फर्स्ट ने कुछ जाने मानें पंडितों से बात की तो उनका कहना है कि आम की सिर्फ एक लकड़ी हो तब भी हवन में इस्तेमाल हो सकती है। आम की एक लकड़ी के साथ बाकी किसी भी फल दार पेड़ की लकड़ी को हवन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।