Follow Us:

धर्मशाला गोलीकांड: कांगड़ा पुलिस ने 32 घंटे में पांचों आरोपी पंजाब से दबोचे

धर्मशाला गोलीकांड पुलिस ने 32 घंटे में किया सुलझा
अमृतसर से मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार
कांगड़ा पुलिस ने ब्लाइंड केस को रिकॉर्ड समय में हल किया


धर्मशाला के कोतवाली बाजार में दो दिन पहले हुई गोलीकांड की सनसनीखेज वारदात को कांगड़ा पुलिस ने महज 32 घंटे में सुलझाकर अपनी दक्षता और तत्परता का शानदार उदाहरण पेश किया है। पुलिस की विशेष टीम ने पंजाब के अमृतसर में दबिश देकर न केवल मुख्य आरोपी जसप्रीत सिंह बल्कि उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार किया।

यह मामला पूरी तरह से एक ब्लाइंड केस था, क्योंकि पुलिस के पास आरोपियों की कोई पहचान या ठोस सुराग नहीं थे। इसके बावजूद विशेष जांच टीम ने लगातार प्रयास जारी रखे। तकनीकी जांच, गुप्त सूचना तंत्र और लगातार दबिश ने आखिरकार पुलिस को आरोपियों तक पहुंचा दिया।

घटना 19 और 20 सितंबर की मध्यरात्रि को हुई थी, जब कोतवाली बाजार धर्मशाला के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों का स्थानीय युवकों से झगड़ा हुआ। इसी दौरान एक आरोपी ने अचानक पिस्तौल से फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इसके तहत अमृतसर सहित पंजाब के विभिन्न इलाकों में दबिश दी गई और आखिरकार सभी आरोपी पकड़ लिए गए। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ी भी कब्जे में ले ली है।

कांगड़ा पुलिस ने साफ किया है कि उनकी नीति अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की हर कोशिश का सख्ती से मुकाबला किया जाएगा।