केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत धर्मशाला स्मार्ट सिटी में 23 करोड़ की लागत से 6 मंजिला पार्किंग बनाने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा टेंडर कर दिया गया है. इसका निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा. पहले यह प्रोजेक्ट फॉरेस्ट क्लियरेंस की वजह से अटका था, लेकिन फॉरेस्ट से क्लियरेंस मिलने के बाद अब इस प्रोजेक्ट को धर्मशाला बस स्टैंड के नजदीक रोप-वे के पास बनाया जा रहा है.
नगर निगम धर्मशाला के कमिश्नर प्रदीप ठाकुर के अनुसार फॉरेस्ट क्लियरेंस की वजह से यह प्रोजेक्ट लटका हुआ था, लेकिन अब अनुमति मिलने के बाद टेंडर कर दिया गया है. जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह पार्किंग आधुनिक तकनीक से लैस होगी और 300 गाड़ियों के साथ 150 बाइक लगाने की व्यवस्था इस पार्किंग में की जाएगी.