➤ HPCA ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को आज से टूरिस्ट एंट्री के लिए अस्थाई रूप से किया बंद
➤ भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच से पहले सुरक्षा, तैयारी और तकनीकी कारणों से लिया फैसला
➤ स्टेडियम 14 दिसंबर को मैच वाले दिन ही खुलेगा, प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की
धर्मशाला। आगामी भारत और दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को आज से पर्यटकों के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। यह फैसला सुरक्षा व्यवस्था, खिलाड़ियों की तैयारी, और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मुताबिक अंतिम तैयारी कार्यों को बिना बाधा पूरा करने के लिए लिया गया है।
HPCA के अनुसार अब स्टेडियम केवल 14 दिसंबर को मैच वाले दिन ही आम दर्शकों के लिए खुलेगा। धर्मशाला स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में गिना जाता है, इसलिए यहां रोज बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैच की व्यापक तैयारियों के कारण स्टेडियम में सामान्य आवाजाही को रोकना जरूरी हो गया है।
प्रशासन ने भी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे इस अवधि में स्टेडियम परिसर की ओर न जाएं ताकि भीड़भाड़, सुरक्षा जोखिम, और मैच तैयारी प्रभावित न हों। अधिकारियों के अनुसार यह व्यवस्था अस्थाई है लेकिन अंतरराष्ट्रीय आयोजन की सफलता के लिए अनिवार्य है।
मैच से पहले पिच, आउटफील्ड, अभ्यास क्षेत्र, कैमरा सेटअप, सुरक्षा पॉइंट, प्रवेश–निकास मार्ग, और अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही इस मुकाबले को जीतकर श्रृंखला में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी।
धर्मशाला का मौसम भी फिलहाल क्रिकेट के अनुकूल है। मैच के दौरान हजारों दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है, जिससे शहर की होटल इंडस्ट्री, परिवहन, और स्थानीय कारोबारियों को भी खासा लाभ होगा।



