Follow Us:

धर्मशाला T-20: टिकटों का पैसा रिफंड करने की प्रक्रिया शुरू, 22 सितंबर तक होगा रिफंड

समाचार फर्स्ट डेस्क |

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण रद्द हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच की टिकटों के रिफंड प्रक्रिया वीरवार सुबह से शुरू हो गई। भारी बारिश के बीच लोग टिकटों का पैसा वापस लेने के लिए उमड़े। सुबह से ही काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। स्टेडियम के गेट नंबर एक के साथ स्थापित बॉक्स ऑफिस में ऑफलाइन काउंटर से टिकटें खरीदने वालों को रिफंड किया जा रहा है। इसके अलावा जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकटें खरीदी थीं, उन्हें विशेष लिंक पर टिकट अपलोड करने के बाद ही रिफंड होगा।

स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस में 22 सितंबर तक स्टैंड के हिसाब से पैसा हर दिन सुबह 10 से सायं 7 बजे तक ले सकेंगे।  टिकट का पैसा रिफंड कराने के लिए टिकटों के साथ पहचान पत्र भी दिखाना भी जरूरी होगा। इसके अलावा एक व्यक्ति को केवल चार ही टिकटों का पैसा रिफंड होगा।

गौरतलब है कि रविवार को मैच बारिश के कारण रद करना पड़ा था जिस कारण हजारों दर्शकों को निराशा का सामना करना पड़ा था। लोगों ने टिकटों के रिफंड का मामला एचपीसीए के समक्ष उठाया था। जिसके बाद दर्शकों को उनका पैसा रिफंड करने का निर्णय लिया गया है।