नगर निगम धर्मशाला में कचरा उठाने वाली गाड़ी में बजने वाला गाना 'गाड़ी वाला आ गया जी 'कचरा निकाल' अब बीते वक्त की बात होने वाला है। 16 अगस्त से कचरा उठाने वाली गाड़ी में नया गाना बजेगा। नए गाने के बोले होंगे 'गाड़ी में बैठ के डस्टबिन जी आए' ।
गाने में कांगड़ी बोली का समावेश किया गया है। खास बात यह कि यह गाना नगर निगम ने खुद तैयार करवाया है। इससे पहले गाड़ी में बजने वाला गाना छत्तीसगढ़ से लिया गया था। योल के रहने वाले गायक रोहित वोहरा ने इस नए गाने को आवाज दी है। इससे पहले रोहित स्मार्ट सिटी के थीम सांग को भी अपनी आवाज दे चुके हैं।
वहीं, हिमाचल के मशहूर संगीतकार ऋषि शर्मा ने इस गाने को संगीत दिया है। इसके अलावा सचिन कपूर, मनोज भारद्वाज और नीना ने इस गाने को तैयार करने में सहयोग किया है। गाने में स्मार्ट शहर को साफ-सुथरा बनाने में अहम योगदान देने वाले डस्टबिन को 'जी' से संबोधित करते हुए ,सम्मान देने का प्रयास किया गया है। इस नए गाने को 15 अगस्त के दिन कम्यूनिटी हाल में रिलीज किया जाएगा। उसके बाद 16 अगस्त से कचरा उठाने के लिए आने वाली गाड़ियों में यही गाना बजेगा।
नगर निगम आयुक्त प्रदीप ठाकुर ने बताया कि कांगड़ी बोली के शब्द देकर इस गाने में स्थानीयता का भाव भरने का प्रयास किया गया है।