Follow Us:

धर्मशाला: विशाल नेहरिया ने लिया विकास कार्यों का जायज़ा, पंचवटी पार्क के शीघ्र निर्माण के दिये निर्देश

मृत्युंजय पुरी |

धर्मशाला विधायक विशाल नेहरिया ने आज धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नरवाणा खास, टंग नरवाणा तथा जुहल में विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया। इसके साथ ही उन्होंने नरवाणा खास और टंग नरवाणा में बन रहे पंचवटी पार्क और जुहल में नव निर्मित पंचायत घर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जुहल पंचायत भवन का उद्घाटन करवाया जाएगा। 

उन्होंने पंचवटी पार्क के शीघ्र निर्माण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ‘‘पंचवटी’’ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पार्कों का निर्माण किया जा रहा है। इन पार्कों में शौचालय, बैंच, कुर्सियां तथा सैर करने की उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन पार्कों के निर्माण से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्गों को सहूलियतें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का संतुलित विकास उनकी प्राथमिकता है तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व मे इस दिशा में व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं।

नेहरिया ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग का पंचायतों में ‘मनरेगा समग्र’ से ग्रामीण क्षेत्रों में खेती, बागवानी, पशुपालन एवं मछली पालन की गतिविधियों को सुदृढ़ करने के लिए व्यक्तिगत कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘मनरेगा समग्र’ के अंतर्गत केंचुआ खाद पिट बनाने, बकरी शेड निर्माण, मुर्गी आश्रय निर्माण, गौशाला के लिए, फूलों की नर्सरी, मत्स्य पालन के लिए तालाब निर्माण के लिये, भूमि समतलीकरण, भूमि कटाव को रोकने हेतु सुरक्षा दीवार के निर्माण, कूहल के निर्माण और तथा वर्षा जल संग्रहण टैंक के लिए, शौचालय निर्माण के कार्य करने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत नए काम शुरू करने के लिए ग्रामसभा से स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है और कोई भी मनरेगा समग्र के तहत काम के लिए पंचायत कार्यालय में आवेदन कर सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की समग्र योजना का लाभ उठाने का आहवान किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये।