Lohri Celebration Dharamshala: धर्मशाला में कोतवाली व्यापार मंडल की ओर से 13 जनवरी को लोहडी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार मंडल की ओर से पर्व का आयोजन फव्वारा चौंक पर किया जाएगा। जिसमें व्यापार मंडल की ओर से दो घंटे के लिए कोतवाली बाजार से मैक्लोड़गंज और खनियारा जाने वाले सड़क मार्ग को बंद किया जाएगा। व्यापार मंडल की ओर से यह आयोजन पहली बार होने जा रहा है।
कोतवाली व्यापार मंडल की ओर से बुधवार को कचहरी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अध्यक्ष अनुज कश्यप ने कहा कि पहली बार लोहड़ी के पर्व के लिए तैयारियां की जा रही है। धर्मशाला में इस बार पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में डीसी कांगड़ा उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कोतवाली बाजार में पर्व की खरीदारी करने और पर्व मनाने आ रहे लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान फव्वारा चौंक को 2 घंटे शाम 5 से 7:00 बजे तक बंद रखा जाएगा। व्यापार मंडल की ओर से तैयार की गई योजना के अनुसार मैक्लोड़गंज की ओर रूख करने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को बायपास रोड से जाना होगा। मैक्लोड़गंज से आ रहे लोगों को काली माता मंदिर के पास और खड़ा डंडा रोड़ से आ रहे वाहनों के बाजार से थोड़ा पीछे ही रोक दिया जाएगा। वहीं, खनियारा के लिए लोगों को श्याम नगर रामनगर वाले रूट से जाना होगा। उन्होंने कहा कि लोहडी पर्व पर फुव्वारा चौंक को बंद करने के लिए जिला उपायुक्त हेमराज बैरवा और पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री से मंजूरी मिल चुकी है।
रामपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, पीड़िता की आईजीएमसी शिमला में उपचार के…
Today Panchang: पौष शुक्ल दशमी तिथि है, जो मध्याह्न 12:23 बजे तक रहेगी। इसके बाद…
चंद्रमा के गोचर से वृषभ, मिथुन और सिंह राशि को विशेष लाभ। मेष राशि वालों…
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुक्खू की अपील पर बिजली सब्सिडी छोड़ने का निर्णय…
Jabna Chauhan Joins Congress: देश की सबसे कम उम्र की चर्चित मंडी जिला की पंचायत…
Top 20 Science Reports India: 31वें राष्ट्र स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 2023 में हिमाचल प्रदेश…