<p>कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए दिहाड़ी लगाकार गुजारा करने वाले परिवार आज भी दो वक्त की रोटी के लिए बेबस और लाचार दिख रहे हैं। हालांकि सरकार और प्रशासन भले ही गरीबों तक राशन पहुंचाने के दावे करता हो लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो गरीबों की सच्चाई कुछ और ही है? बीते 24 मई को धर्मशाला स्मार्ट सिटी में रह रहा एक परिवार राशन खत्म होने के बाद किसी को फोन कर राशन मुहैया करवाने की बात करता है। इस गरीब परिवार ने जिसके माध्यम से राशन के लिए फोन किया उन्होंने कोरोना काल में सोशल मीडिया के माध्यम से Whatsapp पर धर्मशाला में हैल्पिंग हैंड नाम का एक ग्रुप बनाया था। यह ग्रुप कोरोना संकट में इन गरीबों की आवाज को रखता है।</p>
<p>महज चंद मिनटों के बाद ही इस ग्रुप में जुड़े लोगों के फोन आने शुरु हो जाते हैं कि बताएं किसने परिवारों को राशन मुहैया करवाना है। गरीबों की आवाज को सुनने वाले इस ग्रुप में धर्मशाला विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत अजमाने वाले युवा समाजसेवी पंकज शर्मा (पंकु) अगले ही दिन 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, दालें, चीनी, और अन्य सामान लेकर गरीब परिवार के पास पहुंच जाते है। देखने योग्य बात तो यह थी कि आलू और प्यास वे लाना भूल गए लेकिन उन्होंने गरीब परिवार को मौके पर ही कुछ सहायता राशि देकर कहा कि अगर उन्होंने दोबारा भी राशन और किसी अन्य सामान की जरुरत हो तो वे उन्होंने फोन करके बता सकते है।</p>
<p>गरीब लोगों की मदद के लिए बनाया गया यह ग्रुप सहीं मायनों में हैल्पिंग हैंड ग्रुप कहलाने का हकदार बन गया। कभी इस ग्रुप को बनाने वाले अमित कुमार ने सोचा नहीं होगा कि उनका यह ग्रुप सही मायनों में गरीबों के हर दर्द को अपना समझेगा। आज इस ग्रपु में सैकड़ों लोग गरीबों की सहायता के लिए आगे आते हैं। इस ग्रुप में जैसे ही कोई दिक्कत किसी गरीब और जरुरत मंद की पहुंचती है ग्रुप में जुड़े सभी लोग अपना-अपना योगदान देना शुरु कर देते है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>अंतिम संस्कार के लिए भी मुहैया करवाते हैं मदद</strong></span></p>
<p>हैल्पिंग हैंड ग्रुप आज स्मार्ट सिटी में रहने वाले जरुरतमंद लोगों के लिए सहारा बनाता जा रहा है। बीते दिनों दाड़ी क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली पांगी की छात्रा की आत्महत्या के बाद उसके शव को जलाने के लिए इस ग्रुप में जुड़े शैलेन्द्र आचार्य ओर प्रदीप कुमार (देवा भाई) ने आगे आते हुए लकड़ी से लेकर अंतिम संस्कार के सारे खर्च को वहन किया।</p>
Kinnaur road accident: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पूह खंड में बुधवार सुबह एक…
कांगड़ा के मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व का शुभारंभ 25 क्विंटल मक्खन का…
BJP Nurpur Mandal Presidents: भाजपा कार्यालय जसूर में नूरपुर विधानसभा के मंडलों के विस्तार…
CAG report liquor policy: हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और…
IT raid in Capitab Biotech: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आयकर विभाग ने…
अब तक क्यो लंबित थे बिल, जनता को दे जवाब सोशल मीडिया पर जयराम ने…