मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए उन मीडिया चैनलों पर कड़ी नाराजगी जताई है, जिन्होंने धर्मेंद्र की सेहत को लेकर झूठी खबरें प्रसारित की थीं।
हेमा मालिनी ने अपने पोस्ट में लिखा –
“जो कुछ हो रहा है, वह अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है और रिकवर कर रहा है? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना है।”
उन्होंने आगे कहा कि मीडिया और लोगों को परिवार की निजता का सम्मान करना चाहिए। हेमा ने साफ किया कि धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार है और वे डॉक्टरों की निगरानी में धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
बीते दिन कई ऑनलाइन पोर्टल्स ने धर्मेंद्र की हालत नाजुक होने की भ्रामक खबरें प्रकाशित की थीं, जिससे फैंस में घबराहट और चिंता का माहौल बन गया था। अब हेमा मालिनी ने स्वयं स्पष्ट किया है कि ऐसी खबरें पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं।
परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र की मेडिकल टीम लगातार निगरानी में है और डॉक्टरों के अनुसार उनकी सेहत स्थिर बनी हुई है।



