Follow Us:

हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र का निधन

➤ हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन
➤ ब्रीच कैंडी अस्पताल में 11 दिन से वेंटिलेटर पर थे
➤ 8 दिसंबर को मनाने वाले थे 90वां जन्मदिन



हिंदी फिल्म उद्योग के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और उन्हें मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की देखरेख में वह पिछले 11 दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

8 दिसंबर 2025 को धर्मेंद्र अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे। फिल्म इंडस्ट्री, राजनीतिक जगत और उनके लाखों प्रशंसकों में शोक की लहर फैल गई है। धर्मेंद्र ने वर्ष 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद उन्होंने लंबा सफल करियर बनाया।

उनकी प्रमुख फिल्मों में हकीकत, चुपके-चुपके, धर्मवीर, मेरा गांव मेरा देश, ड्रीम गर्ल, आया सावन झूम के, ग़ज़ब और अपने जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। वे भारतीय सिनेमा के उन दुर्लभ कलाकारों में से रहे जिनकी लोकप्रियता पीढ़ियों तक बनी रही।