Follow Us:

धर्मशाला: लेफ्टिनेंट जनरल Y.V.K मोहन ने संभाला राइजिंग स्टार कोर का कार्यभार

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा के योल में शनिवार को सामरिक महत्वता वाली राइजिंग स्टार कोर का कार्यभार लेफ्टिनेंट जनरल Y.V.K मोहन को सौंप दिया है। उन्होंने ये विशिष्ट सेवा पदक लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन, से प्राप्त किया है। एक सफल और गौरवमयी कमान के उपरांत लेफ्टिनेंट जनरल वाई वी के मोहन, डिफेन्स सर्विस स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के समादेशक नियुक्त किये गए हैं।

गौरतलब है कि नेशनल डिफेंस एकेडमी के छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन ने डोगरा रेजिमेंट की दूसरी बटालियन में जून 1983 में कमीशन प्राप्त किया था। उच्च पर्वतीय क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर, पूर्वी सेक्टर की माउंटेन ब्रिगेड और नियंत्रण रेखा पर एक इंफेंट्री डिवीज़न की कमान का उन्हें गौरव प्राप्त है। वे डिफेन्स सर्विस स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, कॉलेज ऑफ़ डिफेन्स मैनेजमेंट, सिकंदराबाद, नेशनल डिफेन्स कॉलेज, ढाका, बांग्लादेश के स्नातक तथा रक्षा प्रबंधक एवं विज्ञान विषयों में स्नातकोत्तर हैं।