राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने पंचायतीराज चुनाव में चुनकर आए सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के चलते आपस में शत्रुता पाल लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे समाज विघटन की और जाता है। लोगों को गिले शिकवे दूर कर लेने चाहिए। यह चुनाव एक फ्रेंडली मैच की तरह होते हैं जो हो चुके हैं। एक हारता है एक जीतता है इसमें किसी को गिला शिकवा नहीं होना चाहिए। जो ज्यादा मेहनत करता है वह विजयी हो जाता है और जो कम मेहनत करता है वह पराजित हो जाता है।
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भी कुछ लोग एक दूसरे के विरुद्ध शत्रुता पाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से उन्हें पता चल रहा है कि कुछ लोगों ने रास्ते बंद कर दिए हैं तो कुछ लोगों ने अपने किराएदार दुकानदारों को निकाल दिया है कुछ लोगों ने चुनावों में खड़े प्रत्याशियों के पोस्टरों पर अनाप-शनाप लिख दिया है तो कहीं पर पोस्टरों पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही है सोशल मीडिया पर भी अनाप-शनाप एक दूसरे के विरुद्ध जहर घोला जा रहा है यह एक सभ्य समाज के लिए बहुत ही खतरनाक जहर है जिसका कोई इलाज नहीं है।