नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के ड्राइवर और सचिवालय चालक संघ के प्रधान शांति स्वरूप ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। हालांकि, अभी उनके कार्यकाल का वक्त पूरा होना बाकी है, लेकिन अपने कार्यकाल से पहले ही ड्राइवर शांति स्वरूप ने त्याग पत्र दे दिया।
शांति स्वरूप ने त्याग पत्र देने का कारण बताया कि हमने कुछ मांगे संघ के समक्ष रखी थीं उन्हें पूरा नहीं किया गया। अपनी अध्यक्षता में मैंने चालकों से सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नत हुए पर्यवेक्षकों को सचिवालय भत्ता ग्रेड पे दिलवाने का पूरा आश्वासन दिया था जो कि पूरा नहीं हुआ। यदि सरकार के करीबी मलिक राज इनको पूरा कर देते है तो मैं अपने चालकों के हित के लिए जरूर लड़ता, लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया। मैं अपना त्याग पत्र चुनाव अधिकार के पास सौंप रहा हूं और मेरे साथ जो कार्यकारणी सदस्य हैं वे भी इससे त्याग पत्र दे देंगे।
बता दें कि शांति स्वरूप का चुनाव हुए अभी तक 2 वर्ष नहीं हुए हैं। चुनाव में चुना जाने वाली कार्यकारणी 2 वर्ष के लिए चुनी जाती है, जो कि दिसंबर में खत्म होगी।